कटिहार: जिले में राज्य स्वास्थ्य विभाग की ओर से मरीजों को मुफ्त दवा वितरण पहल कार्यक्रम में लापरवाही सामने आई है. जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. विभाग ने लापरवाह मेडिकल आधिकारी के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए अगले आदेश तक उसके सैलरी रोकने के आदेश दिये हैं. विभाग ने कटिहार समेत बिहार के 21 जिलों के सब डिविजन लेवल के औषधि भंडार के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से लेकर जिला मूल्यांकन और अनुश्रवण पदाधिकारियों के वेतन-मानदेय रोक दिया है.
मेडिकल अधिकारियों पर गिरी गाज
इस मामले में के सिविल सर्जन ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से प्रदेश के अस्पतालों में मुफ्त दवा वितरण का कार्यक्रम वर्षों से चल रहा है. जिसकी मॉनिटरिंग ड्रग एंड वैक्सीन डिस्ट्रीब्यूशन मैनेजमेंट सिस्टम (डीवीडीएमएस) की ओर से की जाती है. निशुल्क दी जा रही दवाओं का वितरण सही प्रकार से हो रहा है या नहीं, भंडार में मेडिसिन की उपलब्धता क्या है, डीवीडीएमएस की नियमित समीक्षा बैठक में होती हैं.