बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सभी स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द - जिलाधिकारी कंवल तनुज

जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरत रहा है. मेडिकल कॉलेज में 4 बेड के आइसोलेशन वार्ड बनाये गए हैं. जिसे जरूरत के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा जिला स्तर और प्रखण्ड स्तर पर मास अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया जा रहा है.

katihar
जिलाधिकारी कंवल तनुज

By

Published : Mar 14, 2020, 1:25 AM IST

कटिहार:कोरोना वायरस को लेकर देशभर में अलर्ट जारी है. देश में कोरोना वायरस से ग्रसित कुल 81 लोगों की पुष्टि हुई है. बिहार में भी कोरोना को लेकर हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसी क्रम में कटिहार जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया है. साथ ही यह निर्देश दिया है कि यदि किसी भी व्यक्ति में कोरोना से संबंधित लक्षण दिखाई पड़े तो तत्काल इसकी सूचना निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र को दें. ताकि उनके उपचार और आइसोलेशन का इंतजाम किया जा सके.

31 मार्च तक सभी छुट्टियों को किया गया रद्द
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों और संविदाकर्मियों सहित स्वास्थ्य परीक्षण, पारा मेडिकल लैब टेक्नीशियन के चतुर्थकर्मियों के सभी प्रकार के छुट्टियों (अध्ययन छुट्टी और मातृ छुट्टी ) को छोड़कर तत्काल प्रभाव से 31 मार्च 2020 तक रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही वर्तमान में जो चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ्य कर्मचारी अवकाश पर हैं, उन्हें अविलम्ब अपने ड्यूटी पर योगदान करने का निर्देश दिया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

चार बेड के बनाए गए हैं आइसोलेशन वार्ड
जिलाधिकारी कंवल तनुज ने बताया कि जिला प्रशासन कोरोना वायरस को लेकर एतिहात बरत रहा है. मेडिकल कॉलेज में 4 बेडों का आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. जिसे जरूरत पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है. इसके अलावा जिला स्तर और प्रखण्ड स्तर पर लोगों को जागरूक करने के लिए मास अवेयरनेस प्रोग्राम लांच किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग 308 गांवों में जागरूकता शिविर लगा चुका है और 211 स्कूलों में अवेयरनेस प्रोग्राम पूरे किए जा चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details