कटिहारः चीन में फैले कोरोना वायरस के बाद भारत में चिकित्सा विभाग भी अलर्ट पर है. सभी स्वास्थ्य कर्मियों को इससे निपटने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. कटिहार जिले में भी इसको लेकर बनाए स्पेशल आइसोलेशन वार्ड गए हैं. जिला स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए वह मुकम्मल तैयारी है.
अलर्ट पर जिला प्रशासन
कटिहार जिले में भी कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट पर है. ऐसे मामलों की लगातार निगरानी की जा रही है. बता दें कि इस तरह के मरीजों के लिए मेडिकल कॉलेज में एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है, ताकि अगर कोरोना वायरस से ग्रसित कोई मरीज यहां पहुंचे तो उसका बेहतर इलाज हो सके.
मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड
कटिहार के सिविल सर्जन अरविंद प्रताप शाही ने बताया कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए कटिहार मेडिकल कॉलेज में आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है. वहां के सुपरिटेंडेंट से हम हमेशा संपर्क में हैं. उनके जरिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किए गए हैं कि अगर इस तरह के मरीज मिले तो तुरंत स्वास्थ्य विभाग को सूचित करे, ताकि मरीज के ब्लड सैंपल को जांच के लिए भेजा जा सके.