कटिहार:शहर के जैन अतिथि भवन में दिव्यांग जोड़ों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कोसी क्षेत्रीय विकलांग विधवा वृद्ध कल्याण समिति के आयोजन में तीन दिव्यांग जोड़ों ने सात फेरे लिए. सामूहिक विवाह को लेकर शहर में बारात भी निकली और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच जोड़े परिणय सूत्र में बंधे. मौके पर जिले के गणमान्य भी विवाह समारोह में शामिल हुए.
कटिहार में सामूहिक विवाह समारोह, परिणय सूत्र में बंधे 3 दिव्यांग जोड़े
कोसी क्षेत्रीय विधवा विकलांग कल्याण समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाता है. इसी क्रम में गायत्री विधि विधान से तीन दिव्यांगों का विवाह संपन्न कराया गया.
गायत्री विधि विधान से संपन्न विवाह
दरअसल, कोसी क्षेत्रीय विधवा विकलांग कल्याण समिति की ओर से प्रत्येक वर्ष दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाता है. इसी क्रम में गायत्री विधि विधान से तीन दिव्यांगों का विवाह संपन्न कराया गया. साथ ही मौके पर दिव्यांग जोड़ों को दैनिक उपयोग की सामग्री उपहार स्वरूप दिया गया. जय माता दी संस्थान की अध्यक्षा नीलम लक्षवानी ने बताया कि दिव्यांगजनों का विवाह कराकर उन्हें बहुत अच्छा लगता है.
नगरवासियों को दिया धन्यवाद
वहीं, खुशी के मौके पर कोसी क्षेत्रिय विधवा विकलांग कल्याण समिति के अध्यक्ष विनय भूषण पासवान बताते हैं कि प्रत्येक वर्ष संस्था की ओर से दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न कराया जाता है. उनका एक ही उद्देश्य है कि दिव्यांग जनों की जिंदगी में भी खुशहाली आए. साथ ही उन्होंने विवाह समारोह आयोजन के लिए नगरवासियों को धन्यवाद दिया.