कटिहार: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की ओर से जोर-शोर से चुनाव प्रचार जारी है. एक ओर जहां सीएम नीतीश विकास की दुहाई देकर जनता से एनडीए गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं. वहीं, तेजस्वी ने 10 लाख नौकरी का पिटारा खोला है. विकास के वादों की पोल कदवा विधानसभा क्षेत्र में महानंदा नदी पर बना चचरी पुल खोल रहा है. आधा सीमेंट और आधा बांस के चचरी से बना यह पुल इस बार के विधानसभा में चुनावी मुद्दा बना हुआ है.
2017 से अधर में है निर्माण
सीमेंट और बांस से बने इस अर्धनिर्मित पुल का निर्माण कार्य 25 मार्च 2017 प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था. तत्कालीन सांसद तारिक अनवर के तत्वाधान में इसका निर्माण शुरू हुआ था. लेकिन सड़क पुल का निर्माण कार्य किसी कारण से अधर में लटका रह गया. जबकि, आधा पुल का निर्माण हो चुका था. हालांकि, स्थानीय लोगों ने अपनी परेशानी का खुद से हल निकाला और पुल के आधे भाग पर बांस का चचरी पुल बनाया.