बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मछली चोरी के शक में गार्ड की पीट-पीट कर हत्या, 3 गिरफ्तार - Guard beaten to death on suspicion of fish theft

घटना कटिहार जिले के पोठिया ओपी के मछुआकानी इलाके की है. यहां ईंट भट्ठे के नाइट गार्ड हरदेव मंडल की लाश ईंट भट्ठे पर पड़ा मिला. वहीं, मौके पर पहुंची पोठिया ओपी थाना पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है.

Katihar
मछली चोरी के शक में गार्ड की पीट-पीट कर हत्या

By

Published : Aug 16, 2020, 9:44 PM IST

कटिहार: जिले से ईंट भट्ठे के नाइट गार्ड की पीट-पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है. दरअसन घटना के पीछे जलकर से मछली चोरी का विवाद बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को गार्ड की हत्या के मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस ने बताया कि जलकर मालिकों को शक था कि रात के अंधेरे में नाइट गार्ड जलकर से मछली चोरी कर लेता था, जिसका विरोध करने पर उनमें मारपीट हो गई, जिसमें गार्ड की जान चली गई.

दरअसल , पूरी घटना जिले के पोठिया ओपी के मछुआकानी इलाके की हैं, जहां ईंट भट्ठे के नाइट गार्ड हरदेव मंडल के खून से सनी लाश क्षत-विक्षत हालातों में ईंट भट्ठे पर पड़ी मिली. इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था. वहीं, मौके पर पहुंची पोठिया ओपी थाना पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिये कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया था.

मछली चोरी के शक में हुई गार्ड की हत्या

वहीं, इस मामले में कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि पूरे मामले के पीछे जलकर विवाद है. उन्होंने बताया की हरदेव मंडल कटहा नासी बहियार के एक निजी ईंट भट्ठे पर रात्रि प्रहरी था. ईंट भट्ठे के बगल में एक जलकर था जिससे आये दिन मछलियां चोरी हो जाया करती थी. उन्होंने बताया की जलकर मालिकों को शक था कि मछली चोरी की घटना के पीछे नाइट गार्ड का ही हाथ है, जिस आधार पर जलकर मालिकों और नाइट गार्ड के बीच जमकर पिटाई हो गई. इस खूनी झड़प में गार्ड को अपनू जान गवानी पड़ गई.

गार्ड की हत्या के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार

कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा कुल 3 आरोपियों को नामजद अभियुक्त बनाया गया था जिसमें मनोज कुमार मंडल , दीपक कुमार मंडल और संजय कुमार मंडल शामिल हैं, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं. एसडीपीओ ने बताया कि इस मामले में आरोपियों में से एक घायल हो गया था, जिसे पुलिस ने इलाज के दौरान गिरफ्तार किया है, फिलहाल पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रतर कार्रवाई करते हुए सभी को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details