कटिहार:कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन ने मानवीय क्रियाकलापों पर पाबंदी लगा दी है. इसका सबसे ज्यादा असर किसानों पर हुआ है. बंदी के कारण किसानों को फसल उगाने से लेकर उसे बाजार में पहुंचाने तक भारी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. सीमांचल इलाके में हरी मिर्चों की बड़े पैमाने पर खेती की जाती है. यहां के उत्पादित मिर्चों को 'बुलेट मिर्च' के नाम से जाना जाता है. यह मिर्च नार्थ ईस्ट समेत देश के अन्य प्रदेशों में निर्यात की जाती थी. लेकिन लॉक डाउन के कारण किसान परेशान हैं. वजह यह है कि बाहर के व्यापारी मिर्च खरीदने नहीं पहुंच पा रहे हैं. इस वजह से किसान तैयार फसल को औने-पौने कीमत में स्थानीय व्यापारियों को बेच रहे हैं.
'फसल तैयार लेकिन खरीदने को नहीं है कोई तैयार'
इसको लेकर किसान मोहन चौहान बताते हैं कि गांव-गांव मिर्च के लहलहाते खेत देखे जा सकते हैं. फसल तैयार है. लॉकडाउन के चलते मिर्च देश के विभिन्न हिस्सों में नहीं जा पा रही है, जबकि यहां की मिर्च उत्तम प्रजाति की होती है. यहां के मिर्चों की मांग गुजरात, महाराष्ट्र, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश आदि राज्यों में अधिक रहती है. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण बाहर से व्यापारी यहां पर नहीं आ पा रहे है. इस वजह से वे स्थानीय व्यापारियों को फसल बेचने के मजबूर है.