बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बढ़ रहा कोरोना संक्रमितों का ग्राफ, आंकड़ा 213 के पार - covid tracker bihar

संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए डीएम कंवल तनुज ने बताया कि रविवार को 14 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 213 के पार पहुंच गया है.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jun 15, 2020, 5:39 AM IST

कटिहार: जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. रविवार को एक साथ 14 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई. संक्रमित मरीजों में से 11 कटिहार सदर इलाके के है. जबकि, अन्य तीन बरारी, समेली और अमदाबाद प्रखण्ड के निवासी हैं. सभी मरीज प्रवासी मजदूर हैं. ये सभी कुछ दिन पूर्व ही बिहार वापस आए थे.

'जिले में कोरना आंकड़ा 213 के पार'
संक्रमित मरीजों की पुष्टि करते हुए डीएम कंवल तनुज ने बताया कि रविवार को 14 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. इसके साथ ही जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 213 के पार पहुंच गया है. कटिहार में कुल 28 सौ 49 लोगों का सैंपल कलेक्ट किया गया है. जिसमें से 22 सौ 25 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आए हैं. जबकि, 213 कंफर्म केस हैं. जिलाभर में 61 एक्टिव केस हैं और 151 मरीज ठीक होकर वापस घर जा चुकें हैं. 354 लोगों के रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 3 लाख के पार
गौरतलब है कि देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3 लाख 26 हजार के पार हो चुकी है. जबकि इस वायरस के कारण भारत में 9 हजार से ज्याद लोगों की मौत हो चुकी है. बात अगर बिहार की करें तो पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 6 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. जबकि, 36 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details