बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पोस्टल वोट ने महागठबंधन के प्रत्याशी को किया पसंद

बिहार विधानसभा चुनाव में कटिहार जिले के सात विधानसभा सीटों में से भले ही एनडीए को चार विधानसभा सीटों पर जीत हासिल हुई हो. लेकिन पोस्टल वोटों में मतदाताओं की पहली पसंद महागठबंधन के उम्मीदवार रहे. 

katihar
कटिहार

By

Published : Nov 14, 2020, 2:46 PM IST

कटिहार:बिहार विधानसभा चुनाव का जनादेश आये तीन दिन बीत चुके हैं. चुनाव आयोग की ओर से कटिहार जिले के सभी सात विधानसभा सीटों पर परिणाम जारी किये जा चुका हैं. यूं तो ईवीएम और पोस्टल बैलेट दोनों के समग्र रूप से मिले वोटों के आधार पर जिले के सात में चार सीटें एनडीए के खाते में गयी हैं. जबकि तीन महागठबंधन प्रत्याशी ने फतह हासिल की हैं. लेकिन यदि उम्मीदवारों को पोस्टल बैलेट पर सेपरेटली नजर दौड़ायें तो पोस्टल मतों पर महागठबंधन के उम्मीदवार मतदाताओं की ज्यादातर पसंद रहे.

1863 पोस्टल मतों की हुई गिनती
कटिहार सदर विधानसभा सीट पर कुल 1863 पोस्टल मतों की गिनती हुई. जिसमें राजद प्रत्याशी डॉ. रामप्रकाश महतों को 1228 मत प्राप्त हुए. जबकि भाजपा प्रत्याशी तारकिशोर प्रसाद को महज 564 मत हासिल हुए. इसी तरह कदवा विधानसभा सीट पर 1334 पोस्टल बैलट की गिनती हुई. जिसमें महागठबंधन के कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. शकील अहमद खान को 750 वोट प्राप्त हुआ. जबकि जेडीयू के उम्मीदवार सूरज प्रकाश रॉय को 198 मतों से ही संतोष करना पड़ा जबकि लोजपा प्रत्याशी चन्द्र भूषण ठाकुर को 267 मत प्राप्त हुए. इसी तरह बलरामपुर विधानसभा सीट पर 1165 पोस्टल मतों में सीपीआई के उम्मीदवार महबूब आलम को 743 मत हासिल हुई. जबकि विकासशील इंसान पार्टी के वरुण कुमार झा को 229 मत पर संतोष करना पड़ा. जबकि लोजपा प्रत्याशी संगीता देवी को 96 मत प्राप्त हुए.

मतदान प्रक्रिया समाप्त

इन प्रत्याशियों ने आजमाई किस्मत
प्राणपुर विधानसभा सीट पर 1304 पोस्टल मतों में से कांग्रेस उम्मीदवार तौकीर आलम को 676 वोट प्राप्त हुए. जबकि बीजेपी उम्मीदवार निशा सिंह को 382 मत प्राप्त हुए जबकि निर्दलीय प्रत्याशी इशरत परवीन को 161 मत हासिल हुए. मनिहारी विधानसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी मनोहर प्रसाद सिंह को 779 मत प्राप्त हुए तो जेडीयू उम्मीदवार शंभु कुमार सुमन 249 और लोजपा प्रत्याशी अनिल उराव को 161 वोट प्राप्त हुए. इस सीट पर कुल 1226 पोस्टल मतों की गिनती हुई. बरारी विधानसभा सीट पर कुल 1495 पोस्टल बैलेट मतों में से राजद प्रत्याशी नीरज कुमार को 841 मत, जदयू प्रत्याशी विजय सिंह को 432 और लोजपा प्रत्याशी विभाषचंद्र चौधरी को 116 मत प्राप्त हुए. जिले के कोढ़ा विधानसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट मत 1107 में से कांग्रेस प्रत्याशी पूनम पासवान को 524 जबकि भाजपा प्रत्याशी कविता पासवान को 460 और जनअधिकार पार्टी प्रत्याशी वकील दास को 89 वोटों पर सिमटना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details