कटिहार:जिले के ग्राम रक्षा दल के कर्मी समान वेतन की मांग को लेकर राजधानी के लिए निकल चुके हैं. यह दल गांधी मैदान से राजभवन तक पैदल यात्रा करके अपनी 11 सूत्री मांगें राज्यपाल को सौंपेंगे. इस दल के सदस्यों की संख्या हजारों की तादाद में है.
राज्यपाल से मिलेंगे ग्राम रक्षा दल की के सदस्य
दरअसल, ग्राम रक्षा दल बीते 27 सालों से अपनी मजदूरी की लड़ाई लड़ रहा है. इसी मुद्दे को लेकर बुधवार को दल के सदस्य राज्यपाल से मिलने के लिए राजधानी के लिए रवाना हुए. बताया गया है कि ये सभी लोग प्रदेश के राज्यपाल फागू चौहान से मिलकर अपनी 11 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपेंगे.
राज्यपाल से मिलेंगे ग्राम रक्षा दल के जवान सौपेंगे 11 सूत्री मांग
इस मौके पर ग्राम रक्षा दल के महामंत्री चन्द्रशेखर यादव ने बताया कि बिहार में ग्राम रक्षा दल की स्थापना 1992 में मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के निर्देश पर किया गया था. इसके गठन के पीछे यह विचार था कि चौकीदार-दफादार के साथ गांवों में भी एक सुरक्षाबल की स्थापना हो. लेकिन घोषणा बीच में ही लटक कर रह गयी.
नहीं मिलता है वेतन
उन्होंने बताया कि चौकीदार-दफादार यूनिट का सरकारीकरण तो हो गया, लेकिन ग्राम रक्षा दल अबतक ऐसे ही पड़ा हुआ है. इसके बावजूद जब भी कानून-व्यवस्था और अन्य कोई बड़ी सभा का आयोजन होता है, तो स्थानीय प्रशासन के अंदर ग्राम रक्षा दल वर्दी पहनकर ड्यूटी करता है, लेकिन इसके बदले में कुछ भी वेतन-भत्ता नहीं मिलता है.
महामहिम को सौंपेंगे 11 सूत्री ज्ञापन करेंगे पैदल यात्रा
वहीं, जिलाध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ने बताया कि हम लोग महामहिम को अपना 11 सूत्री ज्ञापन सौंपेंगे और उनको अपनी लाचारी के बारे में बतायेंगे. उन्होंने कहा कि ग्राम रक्षा दल के हजारों जवान राजधानी पहुंचकर गांधी मैदान से जुलूस लेकर राजभवन में राज्यपाल से मिलेंगे.