बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: मॉर्निंग वॉक के दौरान महिला से जेवरात की छिनतई, सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस - कटिहार न्यूज

कटिहार में जारी लॉकडाउन के बीच भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. नगर थाना इलाके में मॉर्निंग वॉक के लिए निकली महिला से बदमाशों ने जेवरात की छिनतई कर ली.

महिला से छिनतई
महिला से छिनतई

By

Published : Jun 2, 2021, 3:58 PM IST

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के दुर्गास्थान राजेंद्र ग्राम के पास मॉर्निंग वॉक के लिए निकली एक महिला से बदमाशों ने जेवरात की छिनतई कर ली और बड़े आराम से चलते बने. हालांकि तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- कटिहार: मक्के की खेत से नाबालिग युवती का शव बरामद, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका

बताया जाता है कि पीड़िता राधा देवी रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकली थीं. जैसे ही राजेन्द्र ग्राम के समीप पहुंचीं, पीछे से आ रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने गहने की छिनतई कर ली.

घटना के बाद पीड़िता ने शोर भी मचाया लेकिन जब तक आसपास के लोग घरों से बाहर निकलते तब तक अपराधी तेज रफ्तार में बाइक ले फरार हो गए.

ये भी पढ़ें- ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालक से लूटकांड में सफलता, सरगना समेत 3 गिरफ्तार

मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. दो वीडियो के जरिए बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी हो जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details