बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 10 सांसदों ने रेलवे के जीएम के साथ की बैठक, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने की रखी मांग

कटिहार में सांसदों ने अपने क्षेत्र में रेलवे के विकास को लेकर जीएम को ज्ञापन सौंपा है. यात्री सुविधाओं के साथ-साथ गाड़ियों के रखरखाव और साफ-सफाई पर भी ध्यान देने की बात की.

By

Published : Sep 3, 2019, 11:49 PM IST

कटिहार में सांसदों के साथ बैठक

कटिहार: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम ने 10 सांसदों के साथ अहम बैठक की. बैठक में रेलवे का विकास, स्टेशनों का विकास, यात्री सुविधा, यात्री सुरक्षा, ट्रेनों में सुविधा के साथ अन्य मुद्दों को लेकर चर्चा की गई. बैठक में कटिहार रेल डिविजन के अंतर्गत सभी सांसद अपने क्षेत्र के रेलवे के विकास को लेकर डीआरएम को ज्ञापन सौंपा है.

पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम का 10 सांसदों के साथ बैठक

'ट्रेनों में यात्रियों को ना हो समस्या'
सांसदों ने अपने क्षेत्र में रेलवे से संबंधित विभिन्न मुद्दों को जीएम को बताया है. इस दौरान पूर्णिया सांसद संतोष कुशवाहा ने बताया जोगबनी से पटना और जोगबनी से दिल्ली के लिए ट्रेन चले इस पर चर्चा की गई. चर्चा में गाड़ियों का रख-रखाव और साफ-सफाई पर भी ध्यान देने को कहा गया है. ट्रेनों में यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या ना हो इस बात को लेकर भी चर्चा की गई है.

जानकारी देते अररिया के सांसद प्रदीप सिंह

सीमांचल एक्सप्रेस में पैंट्री कार की मांग
अररिया के सांसद प्रदीप सिंह ने बताया अररिया से खुलने वाली सीमांचल एक्सप्रेस जो दिल्ली तक जाती है, जिसमें एक पैंट्री कार भी नहीं है. इस वजह से उस ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भूखे प्यासे रह जाते हैं. सांसद ने कहा कि सीमांचल एक्सप्रेस में एक पैंट्री कार की व्यवस्था हो. ताकि यात्री 30 घंटे के सफर में भी भूखा ना रहे. उन्होंने सीमांचल एक्सप्रेस में बोगियों की संख्या बढ़ाने और एसी कोच जोड़ने की मांग की. सांसद ने नए लाइन का दोहरीकरण और विद्युतीकरण की भी मांग की.

यात्री सुविधा और रेलवे के विकास पर चर्चा करते सांसद

10 सांसद रहे मौजूद
कटिहार रेल मंडल क्षेत्र के अंतर्गत पश्चिम बंगाल और बिहार के कुल 10 सांसदों ने पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के जीएम के साथ बैठक की. इस बैठक में कटिहार सांसद, पूर्णिया सांसद, अररिया सांसद, किशनगंज सांसद और पश्चिम बंगाल के मालदा सांसद, रायगंज सांसद, बालूरघाट सांसद, दक्षिणी दिनाजपुर सांसद तथा राजद के राज्यसभा सांसद मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details