बिहार

bihar

ETV Bharat / state

हैदराबाद घटना से लड़कियों में बढ़ी जागरूकता, आत्मरक्षा के लिए सीख रहीं हैं मार्शल आर्ट

कराटे सीखा रही ट्रेनर काजल ने कहा कि हैदराबाद जैसी घटना के बाद कई लड़कियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छात्रा और कई महिलाओं ने भी कराटे सीखने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है.

कराटे सीखती छात्रा
कराटे सीखती छात्रा

By

Published : Dec 2, 2019, 9:41 PM IST

कटिहार: हैदराबाद में हुए खौफनाक घटना ने पूरे देश को झकझोर के रख दिया है. उस घटना के बाद से लड़कियां आत्मरक्षा करने के लिए अब मार्शल आर्ट सीख रही हैं. मार्शल आर्ट और कराटे प्रशिक्षण लेकर लड़कियां और महिलाएं खुद को सेल्फ डिफेंस के लिए तैयार कर रही हैं. जिले के रेलवे कॉलोनी में करीब 150 से अधिक छात्रा कराटे सीख रही हैं.

मार्शल आर्ट और कराटे की मदद से लड़कियां खुद को मजबूत बना रही है. ताकि, हैदराबाद जैसी घटना अगर उनके साथ कभी घटे तो उससे आसानी से निपट सकें. मार्शल आर्ट सीख रही छात्रा ने कहा कि सभी को आत्मरक्षा का ज्ञान होना चाहिए. ताकि विकट परिस्थिति में उसका इस्तेमाल कर खुद की जान बचा सके. छात्रा ने ये भी कहा कि हैदराबाद में जो घटना घटी वो बड़ी दर्दनाक और हैवानियत वाली थी. अगर पीड़ित मार्शल आर्ट जानती तो शायद वह अपनी रक्षा कर आज जिंदा रहती.

कराटे सीखतीं छात्राएं

'दोषियों को मिले कड़ी सजा'
कराटे सिखा रही ट्रेनर काजल ने कहा कि हैदराबाद जैसी घटना के बाद कई लड़कियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि छात्रा और कई महिलाओं ने भी कराटे सीखने में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. ट्रेनर काजल ने हैदराबाद दुष्कर्म घटना पर दुख जाहिर किया है. साथ ही दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की बात कही है.

ट्रेनर काजल

'लड़कियों को खुद करनी है अपनी सुरक्षा'
मार्शल आर्ट प्रशिक्षक टाइगर नसीम ने कहा कि लड़कियां और महिलाओं को अपनी सुरक्षा खुद करनी पड़ेगी. उन्होंने कहा कि मार्शल आर्ट और कराटे जैसी विद्या को सीख कर वह अपना बचाव कर सकती हैं. टाइगर नसीम ने बताया कि मार्शल आर्ट की 35 विधाएं हैं. जिसमें जुडो, कराटे, कुंग-फू, वुशु, फेसिंग, आईकिडो, ताइक्वांडो जैसी विधाएं प्रचलित हैं. उन्होंने कहा कि कटिहार मंडल रेलवे प्रशासन की ओर से सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग के लिए जमीन उपलब्ध कराया गया है. जहां रोजाना अभ्यास चल रहा है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी समय के बलते दौर में लड़कियों को आत्मरक्षा के गुर सीखने की सलाह दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details