कटिहारःनगर थाना क्षेत्र (Town Police Station) में नौ नवंबर की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवती को कुछ आरोपियों ने गोली (Katihar girl shot herself ) मार दी है. पुलिस टीम सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंची. जांच में पता चला कि कुछ बदमाशों ने कथित रूप से आरके मिशन के समीप एक युवती से छेड़खानी करने की कोशिश की, विरोध करने पर गोली चला दी जो पीड़िता के हाथों में लगी.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार पुलिस को कामयाबी, महिला के साथ गैंगरेप का आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी देते कटिहार के एसपी. दाल में कुछ काला लगाः पुलिस को प्रथम दृष्टया मामले में दाल में कुछ काला लगा. जिसके बाद पुलिस ने गहनता से मामले की तफ्तीश शुरू की. एक एक कर जो परत उठा तो पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गये. पीड़िता कटिहार मण्डल कारा में बंद विचाराधीन कैदी राजा साह से प्यार करती थी. कानून की दीवार आड़े आ रही थी. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती ने अपने आशिक विचाराधीन कैदी राजा साह को बाहर निकालने के लिये गोलीकांड की घटना को अंजाम दिया. एफआईआर में उसे नामजद अभियुक्त बनाया जिसके आवेदन पर राजा साह कैद था.
इसे भी पढ़ेंः कटिहार: महिला के साथ ऑटो चालक और उसके साथियों ने किया गैंगरेप, आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क किया जाम
युवती की साजिशः एसपी ने बताया कि युवती की साजिश थी कि केस दर्ज कराने के बाद उस पक्ष से समझौता के लिए दबाव (Conspiracy to get out lover from jail Katihar ) बनाती. इस तरह विचाराधीन कैदी जेल से बाहर निकलने का रास्ता प्रशस्त होता. लेकिन पुलिसिया तफ्तीश में पूरी वाकया परत दर परत खुलता चला गया. पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार ( SP Jitendra Kumar ) ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास दो बाइक और तीन मोबाइल भी बरामद किया गया है. इस मामले में पुलिस ने राजा साह की कथित प्रमिका को भी आरोपी बनाते हुए जेल भेज दिया है.
'युवती की साजिश थी कि केस दर्ज कराने के बाद दूसरे पक्ष से समझौता के लिए दबाव बनाती. इस तरह विचाराधीन कैदी जेल से बाहर निकलने का रास्ता प्रशस्त होता. पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवती को भी गिरफ्तार कर लिया गया है'-जितेन्द्र कुमार,पुलिस अधीक्षक