कटिहारःमिस्ड कॉल से परवान चढ़े प्यार में युवक युवती ने शादी की कसमें खा लीं. लेकिन अचानक प्रेमी शादी करने से मुकर गया. इसके बाद प्रेमिका उसके घर आ धमकी और जमकर हंगामा किया. पूरा मामला बिहार के कटिहार जिले का है. यहां घंटों तक सड़क पर एक लड़की का हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा. उसे हंगामा करता देख बड़ी संख्या में लोग वहां पहुंच गए और लंबे वक्त तक आवाजाही प्रभावित रही.
ये भी पढ़ेंःअंजली और विवेक की लव स्टोरी का खौफनाक अंत
क्या है लड़की का आरोप? :लड़की का आरोप है कि उसके प्रेमी ने उसे धोखा दिया है. प्रेमी ने उसके साथ लाइफ जीने का वादा किया था लेकिन अब वह इससे इनकार कर रहा है. बुधवार को प्रेमिका अपने प्रेमी से मिलने उसके घर पहुंच गई और इंसाफ की मांग करने लगी. हालांकि, इस दौरान लोग उसे समझाते रहे लेकिन वह मानने को तैयार नहीं थी. कई घंटों के बाद उसे वहां से हटाया गया.
मिस्ड कॉल से हुआ प्यार :दरअसल, कटिहार जिला के सहायक थाना क्षेत्र के तेजा टोला की रहने वाली लड़की को मिस्ड कॉल से हवाई अड्डा चौक के रहने वाले युवक से दोस्ती हो गई थी. धीरे-धीरे दोनों की ये दोस्ती प्यार में बदल गई. दोनों के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों एक साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे. लेकिन दो साल बाद इनके रिश्ते में दरार आ गई. लड़के ने शादी से इनकार कर दिया. अब प्रेमिका अपने प्रेमी पर यौन शोषण का आरोप लगा रही है.