कटिहार: कोरोना वायरस की जंग में सभी लोग अपने-अपने सामर्थ्य के हिसाब से सहयोग कर रहे हैं. वहीं जिले की वर्ग चार की एक छात्रा ने पीएम आपदा राहत कोष में अपने गुल्लक में रखे पैसे डीएसपी के समक्ष एसबीआई मैनेजर को सौंपे हैं. यह मामला मनिहारी बजार के वार्ड संख्या एक का है. यहां के दीपक शर्मा की 10 वर्षीय बेटी पलक शर्मा ने अपने गुल्लक में जमा किए पैसे अनुदान में दे दिए, जिसे वह कई महीनों से जमा कर रही थीं.
पीएम के आह्वान ने किया प्रभावित
पलक शर्मा मनिहारी के नेशनल पब्लिक स्कूल की वर्ग चार की छात्रा हैं. मेधावी छात्रा पलक अपने विद्यालय में पढ़ाई- लिखाई के साथ सामाजिक कार्यो में भी रुचि रखती हैं. जब भारत में कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लॉकडाउन हुआ और प्रधानमंत्री मोदी ने समाचार पत्रों और टीवी के माध्यम से इस वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आपदा राहत कोष में दान देने का आह्वान किया गया. उसी वक्त छोटी बच्ची पलक ने भी राहत कोष में सहयोग करने का संकल्प लिया.