कटिहारःजिले के कारी कोसी नदी में डूबने से एक युवती की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक की पहचान कोढ़ा थाना क्षेत्र के रामसभा गौशाला निवासी लाडली के रूप में हुई है.
कटिहारः कारी कोसी नदी में डूबने से युवती की मौत, शव को निकाला गया बाहर - Kari Kosi River
कोढ़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कारी कोसी नदी में डूबने से युवती की मौत हो गई. युवती घर से टहलने के लिए हर दिन निकलती थी. इस दौरान वो नदी में डूब गई.
परिजनों ने की शव की पहचान
परिजनों के अनुसार युवती घर से टहलने के लिए निकली थी. जिसके बाद बहुत देर तक घर नहीं लौटी. घर पर सभी उसका इंतजार कर रहे थे. तभी कोसी नदी में एक युवती के डूबने की खबर फैली. परिजन अनहोनी की आशंका में दौड़कर नदी किनारे पहुंचे. तब तक शव निकाला जा चुका था. परिजनों ने शव की पहचान लाडली के रूप में की. जिसके बाद से घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची. एसडीपीओ अमरकांत झा ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है.