कटिहार: कोरोना संक्रमण को रोकने के लिये गये लॉकडाउन के दौरान सरकार गरीबों को हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रही है. प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभुकों के खाते में एक-एक हजार रुपये की राशि भेजी जा रही है लेकिन योजना की राशि खाते से निकालने के लिये बैंकों के बाहर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इससे कोरोना वायरस से बचाव के लिये सोशल डिस्टेंसिंग के प्रयासों पर पानी फिर जा रहा है.
कटिहार में सोशल डिस्टेंसिंग का उड़ा मजाक, PM उज्जवला योजना की राशि निकालने के लिये उमड़ी भीड़ - corona virus
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत सभी लाभुकों के खातों में एक-एक हजार रुपये भेजे जा रहे हैं लेकिन कटिहार की इस भीड़ को देखकर कहा जा सकता हैं कि पैसा निकासी के लिये लोग कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंसिंग सबकुछ भूल जा रहे हैं.
कटिहार के पानी टंकी चौक इलाके में लोगों की भारी भीड़ बैंकों के बाहर लाइन लगाकर खड़ी है. इस दौरान कोरोना को लेकर कोई जागरूकता नहीं देखी गई. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान गरीबों के घरों के चूल्हे जलाये रखने के लिये प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत एक-एक हजार रुपये की राशि देने की घोषणा की गई. शनिवार से लोगों को ये पैसा मिलना शुरु हो गया, जिसके बाद से बैंकों के बाहर भारी भीड़ होने लगी.
प्रधानमंत्री ने की थी सोशल डिस्टेंसिंग की अपील
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान चर्चा की थी कि इस बात का खयाल रखा जाये कि बैंकों में आने वाले वित्तीय मदद को निकालने के लिये भीड़ इकठ्ठी ना हो और इसके लिये उनके खाते में पैसे भी अलग-अलग दिन भेजे जायें, लेकिन कटिहार की इस भीड़ को देखकर कहा जा सकता हैं कि पैसा निकासी के लिये लोग कोरोना वायरस और सोशल डिस्टेंसिंग सबकुछ भूल जा रहे हैं.