बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में सफाईकर्मी और जिला प्रशासन आमने-सामने, कचरा उठाव पर जमकर हुआ बवाल - जिला प्रशासन से भिड़े कटिहार के सफाईकर्मी

सफाई कर्मचारियों की हड़ताल पर चले जाने से कटिहार में जगह-जगह पर कचड़ों का अंबार लग गया है. जिला प्रशासन ने एनजीओ से सफाई करानी चाही तो सफाईकर्मियों ने हंगामा कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार
कटिहार

By

Published : Sep 12, 2021, 9:54 PM IST

कटिहारः बिहार के कटिहार जिले में नगर निगम (Katihar Nagar Nigam) के सफाईकर्मी और जिला प्रशासन आमने-सामने हैं. पांच दिनों से नगर निगम के सफाई कर्मियों की मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल (Indefinite Strike) चल रही है. पूरे बिहार के सफाईकर्मी हड़ताल पर हैं. इससे कटिहार की भी हालत नारकीय स्थिति में तब्दील हो गयी है. जिला प्रशासन एनजीओ की मदद से सफाई करवाना चाहता है. लेकिन हड़ताली सफाई कर्मियों के सामने यह कोशिश नागवार गुजरी और हंगामा पसर गया.


यह भी पढ़ें- गया: सफाई कर्मियों के हड़ताल से शहर में लगा गंदगी का अंबार, अब दैनिक मजदूर उठाएंगे कचरा

कटिहार की सड़कों पर इन दिनों सड़क पर फैले कचड़े और जलजमाव से हालात नारकीय हैं. क्या गली, क्या चौराहा, हर जगह बस कचरा ही कचरा दिख रहा है. कचड़ा इतना फैला हुआ है कि सड़के संकीर्ण हो गयी हैं.

देखें वीडियो

ऐसे में कटिहार जिला पदाधिकारी उदयन मिश्रा (DM Udyan Mishra) की पहल पर एनजीओ द्वारा कचरा उठाव की कोशिश की गयी. जिसके बाद हंगामा पसर गया. सफाईकर्मियों ने इसका पुरजोर विरोध किया. शोर-शराबा करने लगे. इससे जिला प्रशासन की एक ना चली और हालात जस के तस बने रहे.

'सफाईकर्मियों की हड़ताल राज्यव्यापी है. इसपर फैसला भी उच्च पदाधिकारियों को लेना है. जिला प्रशासन लोगों को गंदगी से निजात दिलाने की कोशिश में लगा है. लेकिन सफाईकर्मियों ने विरोध कर दिया है.'-उदयन मिश्रा, जिला पदाधिकारी, कटिहार

बता दें कि सड़कों पर गंदगियों के कारण आम जनजीवन के साथ व्यापार पर भी असर पड़ रहा है. नगर निगम के सफाई कर्मियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल के कारण कटिहार में गंदगी का अंबार लगा है. शहर के लोग जल्द से जल्द इस गंदगी से निजात पाना चाहते हैं.

यह भी पढ़ें- सफाई कर्मियों के हड़ताल का 5वां दिनः 100 घंटों में पटना की हालत हुई बदतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details