बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सामूहिक दुष्कर्म की शिकार पीड़िता घटना के दूसरे दिन ट्रेन के आगे कूदी, हाथ-पैर कटा - Rape In Kaitihar

कटिहार में बीते 19 अक्टूबर को एक युवती के साथ तीन दरिंदों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम (Gang Rape In Katihar) दिया. पीड़िता इस दर्द को बर्दाश्त नहीं कर पायी और घटना के अगले दिन ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान देने की कोशिश की. ट्रेन की चपेट में आने से पीड़िता का एक हाथ और पैर की कुछ उंगलियां कट गयी. फिलहाल उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.

कटिहार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला
कटिहार में सामूहिक दुष्कर्म का मामला

By

Published : Nov 14, 2022, 10:45 PM IST

कटिहार: बिहार के कटिहार में दिल दहलाने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक गैंगरेप की शिकार पीड़िताने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी करने की कोशिश (Gang Rape Victim Attempt Suicide In Katihar ) की. जिसमें उसकी जान तो बच गयी लेकिन उसका एक हाथ और पैर की कुछ उंगलियां कट गयी. पीड़िता के साथ करीब तीन हफ्ते पहले 19 अक्टूबर को गैंग रेप की घटना हुई थी. पड़ोस के तीन लड़कों ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था. ये घटना जिले के कचना ओपी थाना क्षेत्र की है.

यह भी पढ़ें:नेपाल से लौट रही नाबालिग से बगहा में गैंगरेप, होने वाले पति के सामने वारदात को दिया अंजाम

तिल-तिल कर मरने को मजबूर हुई पीड़िता:गैंगरेप की शिकार पीड़िता तिल तिल कर मरने को विवश है. तीन हफ्तों से जिंदगी और मौत के बीच अस्पताल के बेड पर जंग लड़ रही है. हालांकि, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. लेकिन अब तक पुलिस ने एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसको लेकर पुलिस पर सवाल उठने लगा है.

यह भी पढ़ें:Buxar Crime News: घर पर सो रही गर्भवती महिला के साथ सामुहिक दुष्कर्म, दो गिरफ्तार

पड़ोस के तीन लड़कों ने दिया घटना को अंजाम:येघटना बीते 19 अक्टूबर की है. पीड़िता अपने घर मे अकेली थी. घर के बाकी लोग से बाहर कुछ काम से निकले थे. इसी दौरान पड़ोस के एक युवक ने पीड़िता के घर पर आवाज लगायी. जैसे ही पीड़िता घर से बाहर निकली, उसी समय बाइक सवार तीन युवकों ने अचानक उसके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और सुनसान जगह पर ले गए. इसके बाद उन युवकों ने पीड़िता के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.

घटना के अगले दिन आत्महत्या की कोशिश:जब पीड़िता घंटों बाद घर वापस लौटी तो किसी से कुछ नहीं कहा. सुबह जब घर वाले नींद से जगे तो पीड़िता घर से गायब मिली. थोड़ी देर बाद खबर आई कि पीड़िता रेलवे ट्रैक के समीप घायल पड़ी हुई है. आनन फानन में पीड़िता को इलाज के लिये समीपवर्ती पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भर्ती कराया गया.

बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पहले सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर पूरी घटना का ना सिर्फ वीडियो बनाया, बल्कि जुबान खोलने पर वायरल करने की धमकी दी. जिसके बाद पीड़िता ने अपनी जान देने की कोशिश की.

"मामले में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. पीड़िता के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है"-जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक, कटिहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details