बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में गणेश उत्सव की धूम, भक्ति गानों पर जमकर थिरके लोग - गणेश चतुर्थी की खबर

मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस वजह से गणपति बप्पा के भक्तों के लिये यह दिन बड़ा माना जाता है.

कटिहार में गणपति बप्पा की धूम

By

Published : Sep 7, 2019, 1:48 PM IST

कटिहार:देशभर में गणेश चतुर्थी की धूम है. वहीं, बिहार के सीमांचल में भी गणेश पूजा को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. गणेश चतुर्थी महोत्सव के मौके पर जिले की सड़कों पर लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है. वहीं, इसको लेकर सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं.

भक्ति गीतों पर थिरके लोग
कटिहार की सड़कों पर गणपति बप्पा की धूम मची है. हर कोई बप्पा को अपनी तरह से खुश करने में लगा हुआ है. कहीं लोग पटाखे फोड़कर खुशी मना रहे हैं. तो कहीं महिलाएं गणपति के गीतों पर थिरक कर भगवान को खुश करने में जुटी हैं.

भक्ति गीतों पर थिरकती युवतियां

धूमधाम से मनाया जा रहा पर्व- एसडीएम
कटिहार यज्ञशाला कमेटी के सदस्य मनीष कुमार ने जिले के लोगों को गणपति पर्व की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि गणेश भगवान सभी को सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें. लोकमान्य तिलक ने इस पर्व को राष्ट्रीय और सामाजिक एकता के सांस्कृतिक पर्व के रूप में स्थापित किया था. सभी को हमारी शुभकामनाएं. वहीं, कटिहार सदर एसडीएम नीरज कुमार ने बताया कि कटिहार सबडिवीजन में गणेश पूजा पंडालों के लिये छह लाइसेंस निर्गत किये गये हैं. यह पर्व जिले में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.

कटिहार में गणपति बप्पा की धूम

गणेश चतुर्थी की मान्यता
मान्यता है कि गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश का जन्म हुआ था. इस वजह से गणपति बप्पा के भक्तों के लिये यह दिन बड़ा माना जाता है. इस दिन गणपति बप्पा को घर में लाया जाता है. वहीं, पूरे दस दिन तक भगवान गणेश की पूजा-पाठ कर जश्न मनाया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details