बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: गांव वालों की गांधीगिरी आई काम, 70 साल का अटका काम 70 सेकेंड में 'पास' - कटिहार में गांधीगिरी

कटिहार में सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी के सामने लोगों ने नारेबाजी करना शुरू कर दिया. दरअसल एक अदद सड़क के लिये ग्रामीण परेशान थे, ऐसे में सांसद के सामने गांधीगिरी का रास्ता इन लोगों ने अपनाया. इससे दुलाल चन्द्र गोस्वामी खुश हो गये और ग्रामीणों की बरसों पुरानी मांग को पूरा कर दिया.

dulal chandra goswami in katihar
dulal chandra goswami in katihar

By

Published : Dec 26, 2020, 2:25 PM IST

कटिहार: कटिहार में आजादी के सात दशक पूरे होने के बावजूद एक अदद सड़क से महरूम ग्रामीणों ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया और उसके बाद उनकी बरसों पुरानी मांग पूरी हो गई.

ग्रामीणों की गांधीगिरी
कच्चे सड़क से परेशान ग्रामीणों को जब यह पता चला कि सांसद साहब इलाके से होकर गुजरने वाले हैं, तो ग्रामीण सड़क किनारे खड़े होकर इंतजार करने लगे और जैसे ही एमपी दुलाल चंद्र गोस्वामी गांव की पगडंडियों पर पहुंचे, ग्रामीणों ने उन्हें अपनी दास्तां अनोखे अंदाज में सुना दी. लोगों ने सांसद जिंदाबाद के नारे भी लगाये.

70 साल की मांग हुई पूरी

सांसद ने दी सड़क निर्माण की स्वीकृति
सांसद निधि से कटिहार सदर प्रखंड के भवारा कोठी इलाके में अब सड़क में मिट्टी भराई और पक्कीकरण होगा. क्योंकि सांसद ने सांसद निधि से इसे पूरा करने की मंजूरी दे दी.

सांसद ने दी सड़क निर्माण की स्वीकृति

जानिए पूरा मामला
मामला जिले के सदर प्रखण्ड इलाके का है जहां भवारा कोठी क्षेत्र के लोग आज भी कच्ची सड़कों पर चलने को मजबूर हैं. ग्रामीणों ने कई जनप्रतिनिधियों के घरों तक पहुंच अपनी फरियाद लगायी, बाबजूद कुछ नतीजा नहीं निकला. शनिवार को सांसद दुलाल चन्द्र गोस्वामी एक दिवसीय दौरे पर कटिहार पहुंचे थे. तब भवाड़ा गांव के लोगों ने गांधीगिरी का रास्ता अपनाया. ग्रामीणों ने नेताजी जिंदाबाद के नारे तब तक लगाये जब तक सांसद ने सड़क निर्माण पर अपनी स्वीकृति नहीं दे दी.

सांसद के सामने गांधीगिरी करते ग्रामीण

70 साल की मांग हुई पूरी
गांव वालों की गांधीगिरी से सांसद दुलालचंद्र गोस्वामी भी गदगद नजर आये. ग्रामीणों और सांसद के बीच इस दौरान हंसी मजाक भी चलता रहा और 70 साल की मांग महज 70 सेकेंड में पूरी हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details