कटिहार: जिले की पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बीजेपी नेता, टाइल्स कारोबारी समेत कई हत्याओं को अंजाम देने वाले 4 कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 1 पिस्तौल, 3 राउंड कारतूस, मोबाइल और 1 बाइक बरामद किया है. गिरफ्तार सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे.
गिरफ्तार अपराधी के साथ पुलिस पुलिस की तत्परता के कारण हुई गिरफ्तारी
इस बाबत पुलिस कप्तान विकास कुमार ने बताया कि विगत गुरूवार को दो अज्ञात बदमाशों ने नगर थाना क्षेत्र के अरगरा चौक के पास टाइल्स कारोबारी डब्ल्यू साह और भाजपा पूर्व नगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव को गोली मार कर घायल कर दिया था. इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए. बदमाशों को पकड़ने के लिए एसडीपीओ सदर अनिल कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहले अज्ञात बदमाशों की शिनाख्त की. जिसके बाद पुलिस रात्रि गश्ती के दौरान कुख्यात अपराधी डब्लू सिंह को हथियार के साथ गिरफ्तार किया.
4 कुख्यात हथियार के साथ गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर 3 अन्य भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार डब्लू सिंह की निशानदेही पर पुलिस ने 3 अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जिले के ही सुजीत झा, कुन्दन राय और मो. राजा के रूप में हुई. एसपी ने बताया कि इन सभी अपराधियों ने शहर को अशांत कर रखा था. गिरफ्तार सभी बदमाशों का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. उन्होंने बताया कि कुख्यात डब्लू सिंह ने गिरफ्तारी के दौरान पुलिस बल के साथ हाथापाई करते हुए एसआई सदाबुल हक को घायल भी कर दिया था.
अन्य अपराधी की गिरफ्तारी भी जल्द- एसपी
जिले के एसपी विकास कुमार ने कहा कि बदमाशों ने डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के कटिहार में मौजूदगी और समीक्षात्मक बैठक के दौरान रंगदारी वसूलने की घटना को अंजाम दिया था. जिससे सभी अपराधी लंबे समय से पुलिस के रडार पर थे. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों से पूछताछ चल रही है. जल्द ही अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तारी किया जाएगा.
विकास कुमार, एसपी , कटिहार