कटिहार: जिले में अपराधियों ने टाईल्स कारोबारी डब्ल्यू साह और भाजपा नेता वीरेन्द्र साह को गोली मारकर जख्मी कर दिया था. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसमें इस्तेमाल आर्म्स, बाइक और मोबाइल की बरामदगी भी की गई है.
अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग
चार दिन पहले अपराधियों ने दुकान में घुसकर सरेआम गोलीबारी की थी. पुलिस के इस एक्शन प्लान से कारोबारी काफी खुश हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद कारोबारियों का एक शिष्टमंडल स्थानीय चेंबर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार से मिला और कानून पर भरोसा जताया. इसके साथ ही उन्होनें अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.