बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: पोठिया ओपी के पूर्व थानाध्यक्ष पर गिरी गाज, सेवा से हुए बर्खास्त - आईजी विनोद कुमार

4 साल तक चले कार्रवाई में पूर्व थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय के ऊपर रिश्वत लेने के आरोप सच साबित हुए. जिसके बाद आईजी विनोद कुमार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया.

पोठिया ओपी थाना क्षेत्र

By

Published : Oct 11, 2019, 8:28 PM IST

कटिहार: जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के पूर्व थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय पर निगरानी विभाग की गाज गिरी है. पूर्व थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय को पूर्णिया प्रक्षेत्र के आईजी विनोद कुमार ने सेवा से बर्खास्त कर दिया है.

क्या है मामला?
दरअसल, वर्ष 2015 में पोठिया ओपी के तत्कालीन थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय को ट्रक मालिक से अवैध रूप से बीस हजार रुपये नगद रिश्वत लेते निगरानी विभाग ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद पूर्व थानाध्यक्ष के खिलाफ विभागीय कार्रवाई चल रही थी. 4 साल तक चले इस कार्रवाई में पूर्व थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय के ऊपर लगे आरोप सच साबित हुए. जिसके बाद आईजी विनोद कुमार ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया.

आईजी ने किया पूर्व थानाध्यक्ष विद्यानंद पांडेय को बर्खास्त

विवादों के घेरे में रहा है पोठिया ओपी
जिले का पोठिया ओपी हमेशा विवादों के घेरे में रहा है. हाल ही में डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय के निर्देश पर पूर्व थानाध्यक्ष अमजद अली समेत चार अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ सड़क पर वाहनों से अवैध उगाही के मामले में एफआईआर दर्ज की गई थी. यह एफआईआर पोठिया ओपी थाने में ही दर्ज हुई थी. जिसके बाद पूर्व थानाध्यक्ष अमजद अली फरार हो गए थे, लेकिन मामले में आगे स्थानीय अदालत ने उन्हें जमानत दे दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details