कटिहारः नागालैंड और केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार गुरुवार को कटिहार पहुंचे, जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि एक साधारण से शरीर में विराट आत्मा के लिये ही तो दुनिया हमारे राष्ट्रपिता को 'महात्मा' कहती है.
पूर्व राज्यपाल ने दी श्रद्धांजलि
पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि आज वह यहां चेम्बर ऑफ कॉमर्स के बुलावे पर आए हैं. आज सरस्वती पूजा भी है और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 72वीं पुण्यतिथि भी है. इसलिये सबसे पहले हम उन्हें नमन करते हैं.