कटिहार:प्रदेश भर में एनआरसी की मांग तेज हो गई है. बीजेपी की ओर से लगातार ये कहा जा रहा है कि बिहार के सीमावर्ती इलाकों में एनआरसी लागू होनी चाहिए. बांग्लादेशी घुसपैठिए आने के कारण बिहार के लोगों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है. इस बीच बिहार विधान परिषद के पूर्व सदस्य और बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने भी एनआरसी को जरूरी बताया है.
बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा है कि एक बड़ी साजिश के तहत कटिहार और किशनगंज में बांग्लादेशी घुसपैठ कराया जा रहा है. घुसपैठ के जरिए जिलों का नक्शा बिगाड़ने की कोशिश हो रही है. उन्होंने यह भी कहा कि मुस्लिम बहुल राज्य बनाकर नार्थ-ईस्ट राज्यों को काटने की कोशिश हो रही है.
'कटिहार को कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान बीजेपी नेता राजवंशी सिंह ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठ होना एक पडयंत्र है. यदि जल्द हालात पर नियंत्रण नहीं किया गया तो हालात और खराब हो जाएंगे. राजवंशी सिंह ने यह भी कहा कि कटिहार में फिलहाल जिस तरह के हालात हैं, वैसे में कटिहार को कश्मीर बनते देर नहीं लगेगी.
जल्द उठाना होगा कोई ठोस कदम- राजवंशी सिंह
बीजेपी नेता ने ये भी कहा कि जिस तरह धारा 370 हटाकर कश्मीर के हालात को संभालने की कोशिश हो रही है. ठीक उसी तरह जल्द से जल्द कटिहार के लिए भी कुछ ठोस कदम उठाने चाहिए. उन्होंने सरकार से इसको लेकर आग्रह किया, साथ ही जनता को भी एकजुट होने के लिए आह्वान किया.
एनआरसी पर बोले बीजेपी नेता राजवंशी सिंह मौजूदा समय में मुस्लिम बहुल जिला है कटिहार
पूर्व एमएलसी राजवंशी सिंह ने बताया कि कटिहार मुस्लिम आबादी के हिसाब से बिहार का दूसरा सबसे बड़ा जिला है. मौजूदा समय में यहां की मुस्लिम आबादी 44.46 % है. उन्होंने इसे ही जनसंख्या में वृद्धि का सबसे बड़ा कारण बताया. उन्होंने कहा कि जो बांग्लादेशी मुसलमान यहां हैं, वो यहां के वास्तविक नागरिक नहीं हैं, बल्कि विस्थापित मुसलमान लोग हैं.