कटिहारः पूरा देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का पुण्यतिथि मना रहा है. कटिहार में भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर नॉर्थ ईस्टर्न बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें केरल के पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार शिरकत करने पहुंचे. इस दौरान गांधीजी की स्मारिका का विमोचन और गांधी दर्शन पर विचार गोष्ठी किया गया. पूर्व राज्यपाल ने गांधी स्मारिका का विमोचन किया.
पुण्यतिथि पर सम्मान समारोह का आयोजन
कटिहार के नॉर्थ स्टेट बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में आयोजित इस सम्मान समारोह में गांधीजी की स्मारिका का विमोचन किया गया. साथ ही गांधी दर्शन पर विचार गोष्ठी की गयी. इस कार्यक्रम में पूर्व राज्यपाल के साथ कटिहार के पूर्व सांसद निखिल कुमार चौधरी, पूर्व राज्यसभा सदस्य नरेश यादव, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, सदर विधायक तार किशोर प्रसाद, नगर निगम के मेयर विजय सिंह भी मौजूद रहे.