कटिहार: लोकसभा चुनाव 2019 में दूसरा चरण यानी 18 अप्रैल के मतदान में महज चार दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में कटिहार संसदीय सीट पर अधिक से अधिक वोटिंग के लिए एक ओर नुक्कड़ नाटक समेत अन्य तरीकों की मदद ली जा रही हैं वहीं, इस बार दिव्यांगों के मतदान के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है.
खास बात यह है कि इस बार ईवीएम पर नेत्रहीन दिव्यांगों के लिए अलग ब्रेल वोटिंग कोडिंग लागू किये जा रहे हैं .
इस साल 80 फीसदी मतदान का लक्ष्य
कटिहार के जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी पूनम ने बताया कि कटिहार जिले के वोटरों का मिजाज बूथ पर पहुंचने को लेकर काफी उत्साहजनक रहा है. बीते लोकसभा चुनाव के दौरान कटिहार में सूबे की सबसे ज्यादा 65% रिकॉर्ड वोटिंग हुई थी और कटिहार सबसे अव्वल रहा था. कटिहार जिला प्रशासन ने 2019 के लोकसभा चुनाव में अपना लक्ष्य 80% रखा है.
दिव्यांगों के लिए होगी ऐसी व्यवस्था
वहीं, जिला सर्किट हाउस में मीडिया से रुबरु होते हुए राज्य निःशक्तता आयुक्त डॉ शिवाजी कुमार ने बताया कि आगामी आम चुनाव में दिव्यांगजनों को सुगम और समावेशी मतदान तथा मतदान प्रक्रिया में सहज भागीदारी सुनिश्चित कराने के लिए कई इंतजाम किए गए हैं. प्रत्येक मतदान केन्द्र पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए राष्ट्रीय मानकों के अनुरूप उचित ढाल के साथ स्थायी रैम्पों की व्यवस्था, ईवीएम में ब्रेल लिपि की व्यवस्था, मतदान केंद्रों पर उचित एवं पर्याप्त पहुंच की सुनिश्चितता के साथ मतदान केन्द्रों पर यथोचित पार्किंग सुविधा रखी गई है. उन्होंने यह भी बताया कि दृष्टिबाधित दिव्यांगजनों के निबंधन हेतु ऑडियो एप्लिकेशन और वॉइस एसएमएस की व्यवस्था के दिव्यांगों के लिये डम्मी बैलेट पेपर के व्यवस्था के निर्देश दिये गये हैं.
दिव्यांग मतदाताओं का विवरण
कुल मतदाता- 11072
इसमें आधे से अधिक पहली बार मतदान करेंगे.
गौरतलब है कि दूसरे चरण में कटिहार सहित जिन पांच लोकसभा सीटों पर मतदान होना है वहां औसत वोटिंग प्रतिशत पचास फीसदी से ज्यादा रहा है. कटिहार संसदीय सीट में तकरीबन पचास हजार नये मतदाता जुड़े हैं.