बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर किया गया प्रोत्साहित

कटिहार में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले फुटबॉल खिलाड़ियों को एक खेल प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया. वहीं, खिलाड़ियों ने कहा कि इस तरह से खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता रहे तो उनका मनोबल बढ़ता है.

फुटबॉल खिलाड़ी
फुटबॉल खिलाड़ी

By

Published : Jan 23, 2020, 7:48 PM IST

कटिहार: बिहार अपने वास्तविक विरासत और अकादमिक भव्यता के लिए जाना जाता है, जो खेल के क्षेत्र में भी पीछे नहीं है. बिहार में खेल प्राचीन काल से आधुनिक काल तक परिवर्तन के अलग-अलग अवस्थाओं से गुजरा है. कबड्डी, शतरंज, खो-खो, कुश्ती, गिली डंडा, तीरंदाजी आदि परंपरागत खेलों के अलावा क्रिकेट, बैडमिंटन आदि खेलों का भी खूब प्रचलन हुआ है.

बिहार सरकार भी खेल को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर रही है. सरकार वर्तमान समय के मनोरंजन पर ध्यान केंद्रित कर रही है, जो विशेष रूप से राज्य के सम्मान और देश की गरिमा को बढ़ाएगा. कटिहार जिले में भी खेल के क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को एक खेल के प्रेमी ने ट्रैक सूट देकर प्रोत्साहित किया है.

फुटबॉल खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

'2020 में होगा फुटबाल टूर्नामेंट का आयोजन'
स्थानीय सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि सरकार के स्तर से खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है. लेकिन अगर समाज भी खिलाड़ियों के साथ खड़ा हो जाता है, तो खिलाड़ियों का भी मनोबल ऊंचा हो जाता है. उनमें मेहनत और लगन करने का जुनून भी बढ़ता है. वहीं, उन्होंने बताया जिले में फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए 2020 में एक टूर्नामेंट का आयोजन करवाया जाएगा.

फुटबॉल खिलाड़ियों को दिया गया ट्रैकसूट

'राज्य और राष्ट्र का नाम करेंगे रोशन'
फुटबॉल खिलाड़ी शुभम कुमार ने बताया बांका में खेले गए राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का नतीजा है कि हमें जिले के खेल प्रेमी ने हम फुटबॉल खिलाड़ियों को ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया है. इससे हम खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा होगा और आगे भविष्य में अपने प्रदर्शन से राज्य और राष्ट्र का नाम रोशन करेंगे.


ABOUT THE AUTHOR

...view details