बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Food Poisoning In Katihar: श्राद्ध का भोज खाये लोगों की फिर बिगड़ी तबीयत, पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर - ईटीवी भारत न्यूज

Katihar News कटिहार में श्राद्ध का भोज खाने से 82 से अधिक लोग बीमार पड़ गए थे. बुधवार को आचानक 25 लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. चिकित्सकों ने सभी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए भेजा दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

कटिहार में फूड पॉइजनिंग
कटिहार में फूड पॉइजनिंग

By

Published : Feb 8, 2023, 11:04 PM IST

कटिहार में फूड पॉइजनिंग

कटिहार:बिहार के कटिहारमें बीते मंगलवार को फूड पॉइजनिंग मामले में 82 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती थे. (Many People Sick due to Food Poisoning) हैं. सभी लोग कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में श्राद्ध कर्म का भोज खाने से बीमार हो गए थे. जिनका इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में चल रहा था. बुधवार को 20 से 25 लोगों की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. चिकित्सकों ने सभी को पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : Food Poisoning In Katihar: कटिहार में श्राद्ध का भोज खाने के बाद पूरा गांव बीमार, कई गंभीर

200 लोगों ने भोज में पहुंचे थे:बीमार ग्रामीण बताते हैं कि उनके गांव में रूपेश सिंह उर्फ फागु के घर में पिता के श्राद्ध कर्म का भोज खाने के लिए लगभग 200 ग्रामीण गए हुए थे. भोज खाने के बाद सभी लोग अपने-अपने घर चले गए. घर जाने के एक से दो घंटे के बाद लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी देखते देखते पूरा गांव फूड प्वाइजनिंग के चपेट में आ गया.

"200 से ज्यादा लोगों बीमार हैं. श्राद्ध कर्म का भोज खाने के लिए गये थे. भोज खाने के बाद घर पहुंचने के बाद तबीयत बिगड़ गई. धीरे-धीरे गांव के अन्य लोगों की भी तबीयत बिगड़ने लगी."-गुरुदेव शर्मा

"कोढ़ा थाना क्षेत्र के विषहरिया गांव में श्राद्ध कर्म का भोज खाने गये थे. सभी लोग बीमार पड़ गए. सभी का पहले स्कूल में कैंप लगाकर इलाज किया गया लेकिन बुधवार को अचानक लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी. कुछ को पीएचसी तो कुछ को पूर्णिया सदर अस्पताल भेजा गया है. बीमारों की संख्या में इजाफा हो रहा है."- राकेश कुमार

पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा :गांव फूड प्वाइजनिंग की बात आग तरह पूरे इलाके में फैल गई. सभी बीमार लोगों को स्थानीय स्कूल में कैंप लगा इलाज के लिए लाया गया. मगर वहां भी लोगों की स्थिति बिगड़ने लगी. जिन्हें बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेजा गया. स्थानीय बताते हैं कि गांव के रेफरल अस्पताल में बेड से अधिक मरीज पहुंच गए.

मिलावटी मसाले और तेल की वजह बिगड़ी तबीयत:मरीज के संख्या ज्यादा देखकर कुछ लोग पूर्णिया पहुंचे. सभी बीमार मरीजों का इलाज चल रहा है. कुछ की स्थिति अभी भी नाजुक बनी हुई है. लोगों का कहना है कि मिलावटी मसाले और तेल की वजह से फूड प्वाइजनिंग है फुट फाइंडिंग के शिकार बूढ़े बुजुर्ग और बच्चे भी हुए हैं


ABOUT THE AUTHOR

...view details