कटिहार:जिले के लोगों ने वो काम कर दिखाया है जो सरकारें भी नहीं कर पाई है. यहां के पुरुष और महिलाओं की टोली ने करीबन 58 सप्ताह से लोगों को मात्र 5 रुपये में भर पेट भोजन खिलाने का इंतजाम किया है. अन्नपूर्णा रसोई के नाम से चल रही ये टोली हर मंगलवार को लोगों को सस्ते दामों पर भोजन उपलब्ध कराती है.
5 रुपए का टोकन कटाओ और पेट भर के स्वादिष्ट भोजन खाओ दरअसल, मामूली रकम पर गरीबों को भरपेट भोजन की कोई सरकारी और गैर सरकारी पहल नहीं है. ये कोशिश है जिले के कुछ दुकानदारों की, जो अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अंशदान कर लोगों को भोजन कराते हैं. इस कार्यक्रम में किसी भी राजनीतिक दलों की सहभागिता नहीं होती है.
गरीबों को 5 रुपये में कराया जा रहा भरपेट भोजन कटिहार वासियों की अनोखी पहल
5 रुपये का टोकन कटाओ और पेट भर के स्वादिष्ट भोजन खाओ. जैसे ही भोजन की गाड़ी शहर के यातायात थाना प्रांगण में लगती है. वैसे ही लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है. सभी तबके के लोग शाकाहारी भोजन की गाड़ी का इंतजार करते हैं. चावल, दाल, सब्जी के साथ नमक, मिर्च और आचार सहित मिठाई से सैकड़ों लोग अपना पेट भरते हैं.
जानकारी देते आयोजनकर्ता और स्थानीय सस्ते दाम पर भोजन पाकर लोगों में खुशी
आयोजनकर्ता संजीव कुमार बताते हैं कि हमलोगों की कोशिश एक शाम गरीबों के नाम है. बीते 58 सप्ताह से लगातार ये कवायद की जा रही है. स्थानीय पी एन गोपालका बताती हैं कि ये एक अच्छी कोशिश है. वो खुद भी घर की दहलीज लांघ जरूरतमंदों की सेवा में निकल आयी हैं. उनकी कोशिश होगी कि और भी महिला इस मुहिम से जुड़े. सस्ते दामों पर भोजन पाकर लोग भी काफी खुश हैं. गरीब भरपेट भोजन कर लोगों को दुआएं भी दे रहे हैं.