बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में बढ़ रहा मच्छरों का प्रकोप, खुद फॉगिंग करने पर मजबूर शहरवासी - katihar news

शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगी और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग लोगों के प्रदर्शन के बाद नगर निगम ने जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया.

katihar
मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए की गई फॉगिंग

By

Published : Nov 30, 2019, 9:05 AM IST

कटिहारः जिले में गंदगी से मच्छरों का आतंक काफी बढ़ गया है. लोग इससे होने वाले विभिन्न बीमारियों के डर से आशंकित हैं. जिसे देखते हुए नगर निगम ने इससे निजात दिलाने के लिए जगह-जगह दवा का छिड़काव करवाया.

मच्छरों का बढ़ता प्रकोप
बीते कुछ दिनों से शहर में जगह - जगह जमा कचड़े , बजबजाती गंदगी और जानलेवा मच्छरों के बढ़ते प्रकोप से तंग आकर स्थानीय लोग फॉगिंग मशीन खरीदकर दवा छिड़काव करने लगे.

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप के देखते हुए की गई फॉगिंग

फॉगिंग की ट्रेनिंग की मांग को लेकर प्रदर्शन
निगम प्रबंधन ने इसे गलत बताते हुए इसपर तत्काल रोक लगा दी. जिसके बाद लोगों ने फॉगिंग करने की ट्रेनिंग देने की मांग को लेकर निगम दफ्तर में जमकर प्रदर्शन किया. फॉगिंग कर रहे कर्मी कालिदास ने बताया यह निगम प्रबन्धन के आदेश पर कर किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details