कटिहार:बिहार में चुनावी माहौल के बीच एक बार फिर बाढ़ ने दस्तक दे दी है. राज्य के कई जिलों में एक बार फिर से बाढ़ तबाही मचाने लगी है. कटिहार जिले के कई प्रखंड में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिस कारण हजारों लोग प्रभावित हो गए हैं. वहीं कदवा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत बाढ़ से 8 पंचायत के हजारों लोग घिरे हुए है. जिस कारण ऊंचे स्थानों पर शरण लिए हुए हैं. अभी तक इस इलाके में जिला प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य की मदद नहीं पहुंचाई गई हैं.
कदवा प्रखंड में घूसा बाढ़ का पानी
सनौली- पूर्णिया मुख्य मार्ग के शिवगंज के समीप बने डायवर्सन पर 4 से 5 फुट पानी बह रहा है. जिस कारण यह मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है और लोग नाव से सफर कर दूसरे छोर पहुंच रहे हैं. बाढ़ के पानी से घिरे कदवा प्रखंड क्षेत्र के शिवगंज के बाढ़ पीड़ित बताते हैं कि पिछले 5 दिनों से घरों में पानी घुसा हुआ है, लेकिन अभी तक ना कोई अधिकारी देखने आए हैं और ना ही नेता. अपने पैसे से प्लास्टिक खरीद कर ऊंचे स्थान पर शरण लिए हुए हैं.
नहीं पहुंची सरकारी मदद
बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि लोगों के लिए एकमात्र सहारा नाव है. कदवा प्रखंड क्षेत्र में बाढ़ के पानी घूस गया है.जिसके बाद बाढ़ पीड़ितों को मदद को पहुंचने को सरकारी मदद नहीं पहुंच रही है.