कटिहार: देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में बीते 8 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है, तो कई के रूट को डायवर्ट कर उसे चलाया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनें काफी विलम्ब से चल रही है.
ट्रेनों के रद्द होने के कारण कटिहार रेलवे जंक्शन पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रूट डायवर्ट कर दिये जाने के कारण कई गाड़ी काफी देर से स्टेशन पर पहुंच रही है. लोगों में ट्रेन सेवा को बहाल करने का इंतजार है.