बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: असम में आई बाढ़ का असर ट्रेनों पर, गुवाहाटी-नई दिल्ली रेल सेवा प्रभावित - train

देश के पूर्वोत्तर भाग में हो रहे भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. इससे गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच रेल सेवा बाधित हुई है. कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिये जाने के कारण लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है.

कटिहार जंक्शन

By

Published : Jul 15, 2019, 10:23 AM IST

कटिहार: देश के पूर्वोत्तर हिस्सों में बीते 8 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है. गुवाहाटी-नई दिल्ली के बीच चलने वाली कई रेलगाड़ियों के परिचालन को रद्द कर दिया गया है, तो कई के रूट को डायवर्ट कर उसे चलाया जा रहा है. वहीं, कई ट्रेनें काफी विलम्ब से चल रही है.

जानकारी देते संवाददाता रजनीश कुमार

ट्रेनों के रद्द होने के कारण कटिहार रेलवे जंक्शन पर यात्रा करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, रूट डायवर्ट कर दिये जाने के कारण कई गाड़ी काफी देर से स्टेशन पर पहुंच रही है. लोगों में ट्रेन सेवा को बहाल करने का इंतजार है.

असम के 33 जिले बाढ़ से प्रभावित

असम के 33 जिले बाढ़ प्रभावित हैं. जिसमें 17 जिलों में हालात विकराल रूप धारण कर लिया है. बह्मपुत्र और उसकी सहायक नदियां उफान पर हैं. लुमडिंग-बदरपुर पर्वतीय खण्ड की ट्रेन सेवाएं बुरी तरह पर प्रभावित हैं. इस बाढ़ से आठ सौ गांव जलमग्न हैं. नौ लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं जबकि एक दर्जन से अधिक लोगों की मौत की खबर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details