बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में 5 और नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 17

कटिहार जिले का 7 प्रखंड कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. जिसमें कुल 17 लोग संक्रमित हैं. इन सभी प्रखंडों में जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित इलाके को सील किया जा चुका है. वहीं, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का को क्वारंटीन किया जा रहा है.

कोरोना
कोरोना

By

Published : May 17, 2020, 11:24 AM IST

कटिहार:शनिवार को कटिहार जिले में 5 नए मरीज पाए गए हैं. जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. नए मरीज मिलने के बाद जिला प्रशासन सभी संक्रमित इलाके में टीम भेजकर इलाके को सील करने में जुट गई है. वहीं, मरीजों के संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उनकी भी जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि प्रदेशमें कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में अब तक 1145 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. वहीं, कुल 7 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

जिले में मिले 5 नए पॉजिटिव मरीज
कटिहार जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. यहां शनिवार को नए 5 मरीज मिले हैं. इनमें से 2 मरीज अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र, 2 बरारी प्रखंड क्षेत्र और एक मनिहारी प्रखंड क्षेत्र का रहने वाला है. यह सभी मरीज दिल्ली और मुंबई से लौटने वाले प्रवासी मजदूर हैं. मनिहारी प्रखंड में जो नया मामला सामने आया है वह व्यक्ति संक्रमित मरीज के संपर्क में आया था. जिसके बाद वह भी संक्रमित हुआ है.

7 प्रखंड कोरोना संक्रमित
बता दें कि अभी तक कटिहार जिले का 7 प्रखंड कोरोना के संक्रमण का शिकार हो चुके हैं. जिसमें कुल 17 लोग संक्रमित हैं. इन सभी प्रखंडों में जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित इलाके को सील किया जा चुका है. वहीं, मरीजों के संपर्क में आए लोगों का को क्वारंटीन किया जा रहा है.

कटिहार जिले के कुल 17 मरीजों में से कुरसेला प्रखंड में एक, कोढ़ा प्रखंड में 5, कटिहार प्रखंड में 2, कदवा प्रखंड में 3, बरारी प्रखंड में 2, मनिहारी प्रखंड में 2 और 2 मरीज अमदाबाद प्रखंड क्षेत्र के रहने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details