बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार में जीत के जश्न में फायरिंग, जिला परिषद अध्यक्ष पद पर रश्मि सिंह की जीत के बाद बीच सड़क पर फायरिंग - etv news in hindi

बिहार के कटिहार में जिला परिषद अध्यक्ष (Firing Video Viral Of Supporters Of Zip Rashmi Singh) की जीत के जश्न में उनके समर्थकों ने जमकर हर्ष फायरिंग की. कोलासी बाजार में हवाई फायरिंग करते समर्थक कोरोना गाइडलाइन भी भूल गए. पढ़िए पूरी खबर..

firing video viral of supporters of zip rashmi Singh in Katihar
firing video viral of supporters of zip rashmi Singh in Katihar

By

Published : Dec 31, 2021, 5:21 PM IST

कटिहार: जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत के बाद कोलासी बाजार में हर्ष फायरिंग(Harsh Firing In Kolasi Market) की गई. गनीमत रही कि इसमें जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन जिस तरह से जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह (Zilla Parishad President Rashmi Singh Of Katihar ) के समर्थक हर्ष फायरिंग कर रहे थे, वह काननू व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहा है. समर्थकों का बेखौफ होकर एक दो नहीं बल्कि कई राउंड फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है. फायरिंग के दौरान आस-पास लोगों की काफी भीड़ भी मौजूद थी.

ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली

दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसमें जीत की नशे में डूबे समर्थकों की हर्ष फारिंग ने सभी को डरा दिया है. जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र (Kolasi OP Police Station ) के कोलासी इलाके में जमकर राइफल से फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास पहुंची थी. जिला परिषद अध्यक्ष के साथ उनके पति सुमित सिंह, ससुर विश्वनाथ सिंह भी थे. जैसे ही जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह अपने आवास पर पहुंची तो उनके स्वागत में एक ओर डीजे बज रहा था तो, दूसरी ओर बंदूकों की तड़तड़ाहट शुरू हो गयी.

कोलासी बाजार में हर्ष फायरिंग

ये भी पढ़ें: VIDEO: 'आज पूरा क के जाइब आपन मन... भले धन...', एतना गोली मारा कि शामियाना धुआं-धुआं हो गया

गुरुवार देर शाम कोढ़ा विधानसभा क्षेत्र संख्या 5 से रश्मि सिंह ने जिला परिषद अध्यक्ष पद पर 3 वोट से जीत हासिल की. इसके बाद उनके समर्थकों ने समाहरणालय परिसर से कोलासी बाजार तक जीत का जश्न मनाया. कोलासी बाजार में हथियार से लैस कुछ समर्थक हवाई फायरिंग करने लगे. प्रशासन की मनाही के बावजूद वे बेखौफ होकर हर्ष फायरिंग करने लगे.

नोट : ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details