कटिहार: जिला परिषद अध्यक्ष पद पर जीत के बाद कोलासी बाजार में हर्ष फायरिंग(Harsh Firing In Kolasi Market) की गई. गनीमत रही कि इसमें जान-माल को नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन जिस तरह से जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह (Zilla Parishad President Rashmi Singh Of Katihar ) के समर्थक हर्ष फायरिंग कर रहे थे, वह काननू व्यवस्था पर कई सवाल उठा रहा है. समर्थकों का बेखौफ होकर एक दो नहीं बल्कि कई राउंड फायरिंग करते वीडियो वायरल हो रहा है. फायरिंग के दौरान आस-पास लोगों की काफी भीड़ भी मौजूद थी.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: हर्ष फायरिंग के दौरान वरमाला के लिए खड़ी दुल्हन को मार दी गोली
दरअसल जो वीडियो सामने आया है उसमें जीत की नशे में डूबे समर्थकों की हर्ष फारिंग ने सभी को डरा दिया है. जिले के कोलासी ओपी थाना क्षेत्र (Kolasi OP Police Station ) के कोलासी इलाके में जमकर राइफल से फायरिंग की गई. बताया जा रहा है कि नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह निर्वाचित होने के बाद पहली बार अपने पैतृक आवास पहुंची थी. जिला परिषद अध्यक्ष के साथ उनके पति सुमित सिंह, ससुर विश्वनाथ सिंह भी थे. जैसे ही जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि सिंह अपने आवास पर पहुंची तो उनके स्वागत में एक ओर डीजे बज रहा था तो, दूसरी ओर बंदूकों की तड़तड़ाहट शुरू हो गयी.