बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: 'काला सोना' को लेकर दो गुटों में अंधाधुंध फायरिंग - Firing in Diara area of Katihar

कटिहार में काला सोना के नाम से मशहूर कलाई फसल को लेकर गोलियों की तरतराहट से दियारा इलाका दहल उठा. वर्चस्व की लड़ाई में बदमाशों के दो गुटों के बीच दर्जनों राउंड गोलियां चलने की सूचना है. इस जंग में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

मनिहारी थाना क्षेत्र
मनिहारी थाना क्षेत्र

By

Published : Jan 7, 2021, 6:24 AM IST

कटिहार:जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर बिचला दियारा इलाके में बदमाशों के दो गुटों के बीच वर्चस्व की लड़ाई में दर्जनों राउंड गोली चलने की सूचना है. जिस इलाके में गोली चलने की सूचना है, उस क्षेत्र में सैकड़ों बीघा कलाई की फसल पक कर तैयार है.

कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार

'स्थानीय पुलिस की एक टीम घटनास्थल की ओर भेजी गई है, लेकिन किसी के हताहत या गिरफ्तारी की सूचना नहीं है. फिलहाल मामले का अनुसंधान किया जा रहा है'-विकास कुमार, कटिहार पुलिस अधीक्षक

कलाई फसल को लेकर फायरिंग
तैयार कलाई की फसल को बदमाश अपना बताकर किसानों से जबरन लेवी वसूलते हैं. जो लेवी चुकाने में आनाकानी करते हैं तो उसकी पकी फसल बदमाश लूटकर अपने साथ चलते बनते हैं. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details