कटिहार: जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक युवक शादी समारोह में रायफल और पिस्टल से हवाई फायरिंग कर रहा है. वायरल वीडियो कटिहार के रौतारा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. वहीं, मामला पुलिस के संज्ञान में आते ही इसकी जांच शुरू हो गई है.
हर्ष फायरिंग का मामला पुलिस तक पहुंचते ही पुलिस ने जांच का आदेश दे दिया है. एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया जिन लोगों ने भी इस तरह का हरकत की है और जिनकी भी संलिप्तता होगी, उनपर कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.