कटिहार:बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले के बैजनाथपुर दियारा में पुलिस (Police) और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग (Firing) के बाद दियारा इलाके में पुलिस की दबिश तेज कर दी गयी हैं. दियारा में एसडीपीओ (SDPO) के नेतृत्व में बदमाशों के धड़पकड़ के लिये पुलिस अभियान छेड़ दी है. वहीं पुलिस और बदमाशों के बीच हुई फायरिंग की घटना को लेकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
ये भी पढ़ें:कटिहार के दियारा में एक बार फिर गरजी बंदूकें, बदमाशों और किसानों के बीच चली कई राउंड गोलियां
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि मनिहारी थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर दियारा इलाके में सोमवार को बदमाशों ने खेत में कलाई का फसल बुआई कर रहे किसानों पर अचानक हमला बोल दिया था. जिसके बाद किसानों ने कैंप में जाकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर बदमाशों को पकड़ने के लिये अभियान चलाया.