कटिहार: लॉकडाउन के दौरान भी अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. कटिहार पुलिस ने गंगा दियारा इलाके में कंस्ट्रक्शन साइट पर दिन दहाड़े कई राउंड फायरिंग करने वाले अपराधियों के खिलाफ़ प्राथमिकी दर्ज की है. ये एफआईआर पीड़ित ठेकेदार के बयान पर दर्ज की गयी है. पुलिस जल्द सभी आरोपियों की शिनाख्त कर गिरफ्तार करने की बात कह रही है.
मामला जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र के कटरिया गांव के पास का है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि लॉकडाउन 5 के दौरान कंस्ट्रक्शन काम शुरू करने की अनुमति दी गई है. इसके बाद क्षेत्र में अपराधी सक्रिय हो गए हैं. गंगा और कोसी नदी के संगम पर दियारा इलाके में पुल सहित कुछ अन्य कंस्ट्रक्शन के साइट पर छह-सात की संख्या में नकाबपोश हथियारबंद बदमाश पहुंचे. दहशत फैलाने के लिए वहां आठ से दस राउंड फायरिंग की. फायरिंग की घटना को लेकर ठेकेदार प्रमोद मंडल ने कुर्सेला थाना में मामला दर्ज करवाया.
कटिहार: दियारा इलाके में चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर दनादन फायरिंग - crime in katihar
कटिहार स्थित गंगा और कोसी नदी के संगम पर दियारा इलाके में चल रहे कंस्ट्रक्शन साइट पर नकाबपोश हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है. इससे इलाके में दहशत का माहौल हो गया है.
कटिहार स्थित गंगा और कोसी नदी
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई. बता दें कि कंस्ट्रक्शन साइट पर प्रशासन की तरफ से पुलिसकर्मियों की तैनाती भी की गई थी. लेकिन कोरोना वायरस को लेकर तैनात पुलिस के जवानों को हटा लिया गया. वहीं, कटिहार पुलिस के तरफ से सुरक्षा के आश्वासन के बाद फिर से दियारा इलाके में कंस्ट्रक्शन काम शुरू हो गया है.