कटिहार :कुरसेला थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 31 किनारे बने मां अपराज विवाह भवन के समीप आगलगने से तीन दुकान जल गए. लाखों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है. आगलगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. आशंका है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी होगी.
ये भी पढ़ें- कटिहार: युवक की गोली मारकर हत्या, गुस्साए परिजनों ने किया प्रदर्शन
तीन दुकानों में लगी आग
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर रात्रि लगभग 2 बजे मां अपराज विवाह भवन के समीप बस स्टैंड के पास तीन दुकानों में आगलग गई. रात का वक्त होने के कारण आगलगने की खबर देर से स्थानीय लोगों को लगी. जिसके बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी गई.
ये भी पढ़ें- कटिहारः महानंदा नदी में डूबने से 2 मासूमों की मौत, मछली पकड़ने गए थे 6 बच्चे
सूचना पर दमकलकर्मियों के साथ पहुंची पुलिस ने किसी तरह का आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों की संपत्ति राख हो चुकी थी. पीड़ित अशोक शर्मा, नागो राम, रमेश साह लहेरी के मुताबिक करीब 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.