कटिहार:बाबरी विध्वंस के बरसी पर कटिहार में विवादित पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. कटिहार पुलिस ने पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. कटिहार के पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की माने तो पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
विवादित पोस्टर मामला: पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम पर एफआईआर - बाबरी विध्वंस के बरसी पर विवादित पोस्टर
विवादित पोस्टर मामले में कटिहार पुलिस एक्शन में है. पुलिस ने पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष महबूब आलम के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पीएफआई के प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एफआईआर
दरअसल, पूरा मामला बीते छह दिसंबर का है. जहां बाबरी मस्जिद विध्वंस के बरसी पर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया ने समाहरणालय समेत जिले के अन्य हिस्सों में विवादित पोस्टर लगाया था. आपत्तिजनक पोस्टर लगाने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई थी. इस के बाद स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई.
अबतक किसी की गिरफ्तारी नहीं
इस पूरे मामले में कटिहार एसपी विकास कुमार ने बताया कि इस बाबत स्थानीय सहायक थाने में महबूब आलम नदवी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. इससे जुड़े मामले का जांच शुरू कर दिया गया है. फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.