कटिहारः कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पूरे सभी जिलों में लॉकडाउन किया गया है. जिसके बाद भी लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं. सड़कों पर बाइक लेकर अनावश्यक घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है.
कटिहारः लॉकडाउन को लेकर सख्त हुई पुलिस, नियमों का पालन नहीं करने के आरोप में 3 पर FIR
जिले में लॉकडाउन के बावजूद कुछ लोग सड़कों पर निकल रहे हैं. पुलिस नियक का उल्लघंन करने के आरोप में तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है.
पुलिस कर रही कार्रवाई
एएसपी हरी मोहन शुक्ला ने बताया कि लॉक डाउन के दौरान भी जिले में कई लोग मटरगश्ती के लिए सड़कों पर उतरे हुए हैं. उन्हें पुलिस प्रशासन के की ओर से घरों में रहने को कहा जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोग नहीं माने तो उनसे सख्ती के साथ निपटा जाएगा. अभी तक जिले में कुल 3 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.
घरों में रहने की हिदायत
बता दें कि कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है. इसके मरीजों की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हालांकि राज्य सरकार और जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए पूरी तैयारी में जुटा है. आम लोगों से बार-बार अपील की जा रहा है कि अपने घरों से बाहर ना निकले और लोगों के संपर्क में ना आएं.