बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार प्रशासन के कड़े तेवर, बिना अनुमति CAA के खिलाफ जुलूस निकालने पर FIR दर्ज - कटिहार में सीएए और एनपीआर के विरोध में प्रदर्शन

इस विरोध प्रदर्शन से अचानक आई सैकड़ों की भीड़ से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक संचालन को काबू में किया जा सका. जिससे पूरा इलाका दिनभर अस्त-व्यस्त रहा.

katihar
अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला

By

Published : Feb 1, 2020, 8:22 AM IST

कटिहारः जिला प्रशासन की अनुमति के बिना सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर निकाला गया जुलूस लोगों को महंगा पड़ गया. प्रशासन ने इस विरोध प्रदर्शन के खिलाफ कुछ नामजद और कई अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर पुलिस ने तफ्तीश भी शुरू कर दी है.

जुलूस निकालने वालों पर कसा कानूनी शिकंजा
दरअसल, पूरा मामला जिले के पोठिया ओपी थाना क्षेत्र का है. जहां बिना प्रशासनिक अनुमति के जुलूस निकालने वालों के खिलाफ कानूनी शिकंजा कसा गया है. बताया जाता हैं कि पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के पोठिया बाजार में बीते गुरुवार को बिना प्रशासनिक अनुमति के सीएए , एनआरसी और एनपीआर के विरोध में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आये थे जिससे कुर्सेला-फारबिसगंज स्टेट हाइवे- 77 जाम हो गया था.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ेंः पटना: अशोक राजपथ पर कई गाड़ियों को फूंका गया, छावनी में तब्दील हुआ पूरा इलाका

उत्पन्न हुई थी विधि-व्यवस्था की समस्या
बता दें कि इस प्रदर्शन से अचानक आई सैकड़ों की भीड़ से विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गई थी. काफी मशक्कत के बाद ट्रैफिक संचालन को काबू में किया जा सका. जिससे पूरा इलाका दिनभर अस्त-व्यस्त रहा. कटिहार के अपर पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने इस बाबत बताया कि पोठिया ओपी में थानाध्यक्ष संजय दास के बयान पर जुलूस संचालकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस ने मामले में अनुसंधान शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details