कटिहार:कंटेनमेंट जोन में की गई बैरिकेडिंग तोड़े जाने के मामले में पुलिस ने स्थानीय निजी लोकल चैनल के संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. बताया जाता है कि बैरिकेडिंग तोड़ने का वीडियो कुछ दिनों पहले वायरल हुआ था. जिसके बाद स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई कर प्राथमिकी दर्ज की है.
ये भी पढ़ें...CORONA EFFECT: 7 प्रखंडों में बनाए गए माइक्रो कंटेनमेंट जोन, तेजी से चल रहा है वैक्सीनेशन
'कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन लगाया गया है. जिस इलाके में कोविड-19 के संक्रमित मरीज मिले हैं, उस इलाके में कंटेनमेंट जोन बनाया गया है और वहां आम लोगों के आवाजाही पर रोक लगा दी गई है. ताकि संक्रमण का फैलाव दूसरे इलाके में होने से रोका जा सके. लेकिन नगर थाना क्षेत्र के शिव मंदिर चौक ऋषि भवन के समीप स्थानीय निजी लोकल चैनल संचालक ललित अग्रवाल और उसके कुछ लोगों ने बैरिकेडिंग को जबरन तोड़ दिया'.- अमरकांत झा,सदर एसडीपीओ