कटिहार:जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों पर प्रशासन की गाज गिरी है. जिले के तीन थाना क्षेत्रों में दुकानें खोल कर कारोबार कर रहे आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह एफआईआर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज की गयी है.
क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी है. जहां मनिहारी बाजार में तीन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दो जूते-चप्पल की दुकानें, जबकि एक रेडीमेड कपड़ा की दुकान है.