बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: Lockdown उल्लंघन मामले में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज, दुकान सील - कटिहार में लॉकडाउन उल्लंघन करने पर एफआईआर

कटिहार में पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 8 लोगों पर कार्रवाई की है. सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. साथ ही उनके दुकान को सील कर दिया है.

katihar
Lockdown उल्लंघन मामले में 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

By

Published : Aug 1, 2020, 9:20 PM IST

कटिहार:जिले में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले आठ लोगों पर प्रशासन की गाज गिरी है. जिले के तीन थाना क्षेत्रों में दुकानें खोल कर कारोबार कर रहे आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह एफआईआर तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दर्ज की गयी है.

क्या कहते हैं पुलिस अधीक्षक
कटिहार पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि पहली कार्रवाई जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी है. जहां मनिहारी बाजार में तीन दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें दो जूते-चप्पल की दुकानें, जबकि एक रेडीमेड कपड़ा की दुकान है.

दूसरी कार्रवाई डंडखोरा थाना क्षेत्र में हुई है. जहां चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. जबकि एक एफआईआर बारसोई थाने में और एक अन्य प्राथमिकी बलरामपुर थाने में दर्ज की गयी है.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि सभी आरोपी नियमों को ताक पर रखकर कारोबार में व्यस्त थे. फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और सभी दुकानों को सील करने का निर्देश दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details