बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: लॉकडाउन का उल्लंघन पर 10 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज

पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन कर कारोबार कर रहे 10 दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है. बता दें कोरोना को रोकने के लिए बिहार में लॉकडाउन लागू है.

कटिहार: लॉकडाउन का उल्लंघन पर 10 दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज
कटिहार: लॉकडाउन का उल्लंघन पर 10 दुकानदार पर प्राथमिकी दर्ज

By

Published : Aug 11, 2020, 10:07 PM IST

कटिहार:जिले में लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ पुलिस एक्शन में दिखी. साथ ही उल्लंघन करने वाले 10 दुकानदारों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन है.

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि जिला प्रशासन लॉकडाउन के अनुपालन के लिये पूरी तरह सख्त हैं. लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे अलग-अलग थाना में 10 एफआईआर दर्ज की गयी हैं, जिसमें आठ प्राथमिकी कदवा थाना क्षेत्र में दर्ज की गयी हैं, जबकि दो एफआईआर हसनगंज थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया हैं. इसमे दुकानदार छोटू कुमार और दुकानदार बबलू कुमार पोद्दार शामिल हैं.

'55 से अधिक लोगों पर एफआईआर दर्ज'
एसपी विकास कुमार ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जिले में अब तक 55 से अधिक एफआईआर दर्ज किया गया हैं. बीते 16 जुलाई से 10 अगस्त तक जिले के सभी थाना क्षेत्रों में लगातार अभियान चलाया जा रहा हैं. दर्ज एफआईआर में 85 लोगों को आरोपी बनाया गया हैं, जबकि जबकि 31 जुलाई तक दर्ज किये गये मामले में 44 आरोपी फरार चल रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details