बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कटिहार: डकैती की झूठी सूचना देना पड़ा महंगा, पुलिस ने पिता-पुत्र को किया गिरफ्तार

कटिहार में पुलिस को गलत सूचना देना कटिहार के एक पिता और बेटे को काफी महंगा पड़ गया. पुलिस ने झूठी खबर देकर पुलिस को परेशान करने के आरोप में पिता और बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी.

कटिहार
कटिहार

By

Published : Jan 26, 2021, 10:26 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 10:32 PM IST

कटिहार:जिले के सहायक थाना क्षेत्र में तेजा टोला में पुलिस ने झूठी सूचना देने के आरोप में एक पिता और बेटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को हिरासत में लिया है. दोनों आरोपियों ने घर में डकैती और हत्या की झूठी सूचना देकर पुलिस को घर पर बुलाया.

पुलिस को दी गलत सूचना
बता दें कि सहायक थाना क्षेत्र को तड़के करीब सवा तीन बजे सरकारी फोन नम्बर पर एक कॉल आया. जिसमें बताया गया कि उसके घर में कुछ डकैत घुस आये हैं और डकैती के दौरान एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. फोन करने वाले व्यक्ति ने अपना नाम संतोष बताया और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की.

पुलिस को दी गलत सूचना

ये भी पढ़ें-कटिहार: पेड़ के नीचे मिला एक व्यक्ति का शव, नहीं हो पाई शिनाख्त

सूचना से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
कुछ ही समय के बाद पुलिस के सरकारी नम्बर पर फिर दूसरा कॉल आया. जिसमें डकैत द्वारा घर में लूटपाट और एक व्यक्ति की हत्या की सूचना दी. लगातार फोन के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया और जैसे तैसे पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची.

पिता और बेटे पर FIR दर्ज
पुलिस जब घटनास्थल पर पहुंची तो माजरा कुछ और निकला. घटनास्थल पर पिता और बेटे के बीच विवाद हो रहा था. दोनों ने एक दूसरे को सबक सिखाने के लिये पुलिस को डकैती और हत्या की खबर दी. जिसके बाद पुलिस पदाधिकारियों ने विवाद कर रहे पिता और बेटे को हिरासत में ले लिया. कटिहार सदर एसडीपीओ अमरकान्त झा ने बताया कि आरोपी संतोष पासवान और उसके पिता गणेश पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले का अनुसंधान किया जा रहा हैं.

Last Updated : Jan 26, 2021, 10:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details