कटिहारःकोरोना के प्रभाव को देखते हुए पूरे देश को लॉक डाउन कर दिया गया है. जिले में लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में पुलिस ने सड़कों पर घूम रहे 32 बाइक राइडरों पर कार्रवाई करते हुए सोलह हजार रुपये जुर्माने की रकम वसूल की है. इसके साथ हीं पांच दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज की गई है.
कटिहारः लॉक डाउन को लेकर पुलिस सख्त, बाइक राइडरों से वसूला गए जुर्माना - पांच दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
यातायात थानाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि सड़क पर बाइक से घूम रहे लोग पूछताछ के दौरान समुचित जवाब नहीं दे पाएं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बाइक राइडर पर जुर्माना लगाया.
बेवजह बाहर नहीं घूमने की अपील
यातायात थानाध्यक्ष प्रेम सिंह ने बताया कि सड़क पर बाइक से घूम रहे लोग पूछताछ के दौरान समुचित जवाब नहीं दे पाएं. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सभी बाइक राइडर पर जुर्माना लगाया. थानाध्यक्ष ने लोगों से एहतियात बरतते हुए बेवजह बाहर नहीं घूमने की अपील की है.
पांच दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
वहीं, दूसरी ओर कटिहार पुलिस ने लॉक डाउन के दौरान दुकान खोलकर बैठने वाले पांच दुकानदारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. एफआईआर कटिहार नगर, सहायक, मुफ्फसिल समेत पांच विभिन्न थाना क्षेत्रों में दर्ज की गई है.